4KW Solar Panel: हेलो दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि सोलर पैनल हमारे लिए कितना अहम होता जा रहा है क्योंकि हर कोई चाहता है बिजली बिल के बोझ से छुटकारा पाना और इसी खर्चे को कम करने के लिए जो दिनों दिन बढ़ता जा रहा है लोग ज्यादा से ज्यादा सौर ऊर्जा के और प्रभावित हो रहे हैं।
Solar Panel New Technology का एक उदाहरण है जो सूरज की रोशनी से बिजली को उत्पन्न करता है। 4 किलोवाट के सोलर पैनल का मतलब है कि 1 घंटे में 4 किलोवाट बिजली उत्पन्न करना जब सूरज की रोशनी भरपूर मात्रा में सोलर पैनल पर पड़ती है तो वह 1 दिन में 16 से 20 यूनिट तक बिजली उत्पन्न कर सकता है जो कि आपका घरेलू जो भी उपकरण है उनको चलाने के लिए पर्याप्त होता है।
Table of Contents
4KW Solar Panel से कितनी बिजली उत्पन्न होगी जानिए
4 किलोवाट के सोलर पैनल से कितनी बिजली बनेगी इसकी गणना करना या इसका हिसाब लगाना बहुत आसान है 4KW यानी की 4000 वॉट बिजली यह सोलर पैनल की क्षमता को एक्सप्लेन करती है अगर आप सोलर पैनल को 1 घंटे अच्छी धूप में रखते हैं तो वह 1 घंटे में 4 किलोवाट बिजली उत्पन्न कर सकता है यानी के अगर आप अपने सोलर पैनल को अच्छी खासी धूप में चार से पांच घंटा रखते हैं तो वह 20 किलोवाट- घंटा यानी (20 यूनिट) बिजली का उत्पादन करता है।
हालांकि एक बात और आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जब सोलर पैनल अपना काम करते हैं तो लगभग उस वक्त 20% तक पावर का लॉस होता है जिसे हमको असलियत में स्वीकार भी करना होता है तो इस 20% पॉवर लॉस को ध्यान में रखते हुए 4 किलोवाट का सोलर पैनल 1 दिन में 16 यूनिट तक बिजली का उत्पादन कर सकता है जो कि हमारे घर में आमतौर पर चलने वाले उपकरणों को चलाने के लिए काफी होता है। और इसका इस्तेमाल करके हम अपने बिजली के बिल में भारी गिरावट ला सकते हैं।
4KW Solar Panel ( जानें वह कौन-कौन से महत्वपूर्ण कारक है जो करते हैं सोलर पैनल की कार्य क्षमता को प्रभावित)
ऐसे बहुत सारे कारक है जो सोलर पैनल की कार्य क्षमता को कई तरीके से प्रभावित करते हैं और उनमें से सबसे खास है सोलर पैनल का प्रकार जो सोलर पैनल से बिजली उत्पादन करने की क्षमता में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
सोलर पैनल के प्रकार (4KW Solar Panel)
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में कोई ऐसा सोलर पैनल लगाया जाए जो बहुत तेजी से काम करें और बहुत तेजी से बिजली का उत्पादन करें तो आप मोनोक्रिस्टलाइन या बाइफेशियल सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्योंकि मोनोक्रिस्टलाइन और बाइफेशियल सोलर पैनल बेहतर उपयोगी है सोलर पैनल की कार्य क्षमता पर मौसम की स्थिति का भी बहुत महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल खराब मौसम या बादल बारिश के मौसम में बिजली उत्पन्न करने में अच्छे से काम नहीं करते हैं जबकि मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल हर मौसम की स्थिति में बिजली उत्पन्न करने में अच्छे से काम करते हैं।
सोलर पैनल की दिशा (4KW Solar Panel)
सोलर पैनल से बिजली उत्पादन के दौरान (Direction )दिशा का भी खास योगदान होता है यानी कि सोलर पैनल की स्थापना भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है अगर सोलर पैनल सही दिशा कोण में लगाया जाता है तो उसे बिजली का उत्पादन अधिक मात्रा में होता है वैसे सामान्य तौर पर सोलर पैनल दक्षिणी दिशा में लगाने चाहिए वहां से धूप अधिक मात्रा में सोलर पैनल तक पहुंचती है और सोलर पैनल भी अधिक मात्रा में बिजली का उत्पादन करते हैं।
सोलर पैनल का रखरखाव (4KW Solar Panel)
सोलर पैनल से अच्छी मात्रा में बिजली का उत्पादन करने के लिए उसका रखरखाव भी बहुत जरूरी है अगर आपने सोलर पैनल पर धूल मिट्टी गंदगी जमा हो जाने देते हैं और उसकी नियमित तौर पर साफ सफाई नहीं करते हैं तो सोलर पैनल बिजली उत्पादन क्षमता को कम कर सकते हैं और कम बिजली का उत्पादन करेंगे तो इसलिए आपको नियमित तौर पर मुलायम कपड़े से और पानी से सोलर पैनल की सफाई करते रहना चाहिए ताकि बिजली का उत्पादन तेजी से हो सके।
सोलर पैनल की स्थापना (4KW Solar Panel)
अपने घर में सोलर पैनल लगवाते वक्त आपको सोलर एक्सपर्ट को बुलाना चाहिए ताकि सोलर पैनल आपके घर में सही ढंग से लग सके और अधिक मात्रा में बिजली का उत्पादन करने के साथ-साथ आपको सरकारी सब्सिडी का भी लाभ मिल सके।
4KW Solar Panel से आप अपने घर में क्या-क्या चला सकते हैं जानें
- कूलर पंखे एलइडी लाइट- अगर आपने अपने घर में 4 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया है और आपके घर में 15 से 20 एलईडी लाइट है 2 से 3 कूलर है और 4 से 5 पंखे हैं तो यह आप आसानी से चला सकते हैं।
- टीवी और फ्रिज- अगर आपने 4 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम लगवाया है और आपके घर में टीवी फ्रिज है तो आप उसे भी आसानी से चला सकते क्योंकि एक फ्रिज एक दिन में 1 से 2 यूनिट तक बिजली की खपत करता है और वही टीवी एक दिन में 0.5 -1 यूनिट तक बिजली की खपत करता है।
- एयर कंडीशनर (AC) यदि आप अपने घर में एक एयर कंडीशन AC चलाना चाहते हैं और अपने 4 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाया है तो आप 1.5 टन का एक AC आराम से चला सकते हैं और धूप के दिनों में दिन के समय में जब धूप पर्याप्त मात्रा में सोलर पैनल पर पड़ती है तो आप 1-1टन के दो AC अपने घर में आराम से चला सकते हैं क्योंकि 1 टन का एक AC प्रति घंटा 1.5 से 2 यूनिट तक बिजली की खपत करता है।
- वाशिंग मशीन- आप 4 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम से वाशिंग मशीन भी प्रतिदिन आराम से चला सकते हैं क्योंकि एक वॉशिंग मशीन प्रतिदिन 1-2 यूनिट तक बिजली की खपत करता है।
- किचन उपकरण- आप 4 किलो वाट के सोलर पैनल से अपने किचन में माइक्रोवेव,कुकटॉप,इंडक्शन मिक्सर ग्राइंडर आसानी से चला सकते हैं लेकिन ध्यान देकर यह उपकरण ज्यादा बिजली की खपत करते हैं इसलिए आप उनके समय का ध्यान रखें
FAQ’s अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
4KW Solar Panel से 1 दिन में कितनी बिजली उत्पन्न होती है?
4 किलोवाट के सोलर पैनल से 1 दिन में 16 से 20 मिनट तक बिजली उत्पन्न हो सकती है।
सोलर पैनल की कार्य क्षमता पर क्या-क्या कारक प्रभाव डालते हैं?
सोलर पैनल की कार्य क्षमता पर सोलर पैनल का रखरखाव,और सोलर पैनल के प्रकार, सोलर पैनल की स्थापना,और सोलर पैनल की दिशा महत्वपूर्ण प्रभाव डालते हैं।
4KW Solar Panel से AC चला सकते हैं?
जी हां 4 किलो वाट के सोलर पैनल से आप 1.5 टन और एक-एक टन के दो AC आराम से चला सकते हैं।
4 किलोवाट के सोलर सिस्टम से क्या-क्या उपकरण घर में चल सकते हैं?
4 किलो वाट के सोलर पैनल से कूलर,पंखे,टीवी,फ्रिज,वाशिंग मशीन, एयर कंडीशनर,इंडक्शन,माइक्रोवेव, कुकटॉप,मिक्सर ग्राइंडर आदि चला सकते हैं।
क्या सोलर पैनल की सफाई नियमित तौर पर करना चाहिए?
जी हां सोलर पैनल की साफ सफाई उसकी बिजली उत्पादन करने की क्षमता पर प्रभाव डालती है अगर सोलर पैनल पर धूल मिट्टी गंदगी जमा हो जाती है तो बिजली उत्पादन क्षमता घटने लगती है इसलिए सोलर पैनल की साफ सफाई नियमित तौर पर करना जरूरी है।