Tata Solar Panel Price: टाटा सोलर पैनल लगवाने में कितना आता है खर्च जानिए पूरी जानकारी

यहाँ हमें 5 स्टार की रेटिंग दें।
[Total: 3 Average: 4.3]

Tata Solar Panel Price टाटा पावर सोलर पूरे भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय ब्रांड होने के साथ-साथ संपूर्ण भारत का नंबर 1 भरोसेमंद ब्रांड भी है जो अपने उपभोक्ताओं को पूरे भारत में बेस्ट प्राइस पर सर्वोत्तम क्वालिटी का टाटा सोलर पैनल उपलब्ध करवाते हैं। टाटा सोलर पैनल 595.25 मेगावाट सोलर पैनल इंस्टॉलेशन के साथ सबसे बड़ा रूफटॉप इंस्टालर है। टाटा पावर सोलर ने 1989 में अपना बिजनेस शुरू किया और अब इंडस्ट्री का सबसे भरोसेमंद ब्रांड बन गया है।

सोलर पैनल की कीमतों में हुए बदलाव के बाद टाटा सोलर पैनल अब किफायती कीमत पर उपलब्ध है। टाटा सोलर पैनल की औसत कीमत 28 रुपए प्रति वाट है। टाटा पावर हर जगह बेस्ट प्राइस पर सोलर पैनल उपलब्ध करवाते हैं और अपने ग्राहकों को सोलर पावर मात्र ₹ 28 प्रति वाट से उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश करते हैं।

Tata Solar Panel Price: Overview

आर्टिकल का नाम टाटा सोलर पैनल प्राइस ( Tata Solar Panel Price)
कंपनी का नाम टाटा सोलर
लाभ मुफ्त बिजली और पैसों की बचत
लाभार्थी पूरे भारत के निवासी
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें

टाटा पावर सोलर- कंपनी के बारे में जानकारी

टाटा पावर सोलर कंपनी की शुरुआत साल 1989 में हुई थी जिसे टाटा बीपी सोलर के नाम से जाना जाता था यह एक संयुक्त कंपनी थी। टाटा पावर और बीपी सोलर दो कंपनियों की हिस्सेदारी थी 21 दिसंबर साल 2011 में बीपी सोलर कंपनी बंद हो गई इसके बाद इस पर पूरा स्वामित्व टाटा ग्रुप का हो गया। 30 अगस्त 2012 में इसका नाम बदलकर टाटा पावर सोलर रख दिया गया और फिर बाद में टाटा पावर का पूर्ण स्वामित्व होने के बाद टाटा भारतीय सौर ऊर्जा उत्पादन क्षेत्र में बहुत बड़ी क्रांति लाई और फिर मौजूदा समय में भारत का सबसे नंबर 1 भरोसेमंद ब्रांड बन गई।

See also  SBI Shishu Mudra Loan Yojana: अब व्यवसाय शुरू करने के लिए मिलेगा ₹50,000 तक का मुद्रा लोन,वो भी बहुत ही कम ब्याज दर पे तो जल्दी करें आवेदन

टाटा पावर सोलर कंपनी आज के प्रजेंट टाइम में भारत की 595. 25 मेगावाट इंस्टॉलेशन के साथ भारत की सबसे बड़ी रूफटॉप इंस्टॉल करने वाली कंपनी बन गई। टाटा पावर सोलर नई तकनीक का इस्तेमाल करके उच्च गुणवत्ता वाले सोलर पैनल का उत्पादन करती है और हाई एफिशिएंसी के साथ-साथ किफायती दामों पर सोलर पैनल उपलब्ध करवाती है।

सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अब तो पूरे देश-दुनिया में टाटा पावर सोलर कंपनी एक भरोसेमंद ब्रांड बन गई है क्योंकि यह कम दामों में सबसे अच्छी गुणवत्ता वाले और टिकाऊ टाटा सोलर पैनल का उत्पादन करती है। तो चलिए जानते हैं कि Tata Solar Panel Price क्या है और टाटा सोलर पैनल अन्य सोलर पैनल की तुलना में सबसे बेहतर क्यों है।

Tata Solar Panel Price

Tata Solar Panel Price भारत में सबसे ज्यादा उच्च क्षमता वाले सोलर पैनल की कीमत अन्य सभी सोलर पैनलों के मुकाबले काफी कम है क्योंकि इनकी मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही की जाती है तथा यह किफायती होने के बावजूद उच्च क्षमता वाले उत्पादन के साथ मिलते हैं। आप जितनी उच्च क्षमता का टाटा सोलर पैनल खरीदेंगे आपको यह उतनी ही किफायती दर पर उपलब्ध होंगे

Tata Solar Panel Price, Model and Watt List

टाटा सोलर पैनल मॉडलसोलर की कीमतें
कीमत प्रति वाट
50 W सोलर पैनल₹2,200₹44/- watt
100 W सोलर पैनल₹4,400₹44/- watt
150 W सोलर पैनल₹6,600₹44/- watt
160 W सोलर पैनल₹6,720₹42/-Watt
200 W सोलर पैनल₹7,800₹39/-Watt
250 W सोलर पैनल₹7,650₹29/-Watt
265 W सोलर पैनल₹7,885₹29/-Watt
288 W सोलर पैनल₹8,352₹29/-Watt
300 W सोलर पैनल₹8,700₹29/-Watt
315 W सोलर पैनल₹9,135₹29/-Watt
330 W सोलर पैनल₹9,240₹28/-Watt

टाटा सोलर सिस्टम की कीमत ( Tata Solar Panel Price)

अगर आप अपने घर में 2 किलोवाट वाला सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो उसके लिए आपको टाटा सोलर पैनल की प्राइस ₹70 प्रति वाट पड़ती है। 1 किलोवाट सोलर सिस्टम बनाने के लिए 330 W टाटा सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जाता है। ठीक इसी तरह 1 किलोवाट और 2 किलोवाट के लिए टाटा सोलर सिस्टम की प्राइस ₹70,000 और 1,40,000 रुपए पड़ती है। लेकिन अगर वहीं कोई 2 किलोवाट से ऊपर का सोलर सिस्टम लगवाता है तो प्रति वाट कीमत में विशेष प्रकार की छूट भी मिलती है

See also  PM Aadhar Card Loan Yojana 2024: केवल आधार कार्ड से मिलेगा 2 लाख तक का पर्सनल लोन, वह भी सब्सिडी के साथ, जल्दी करें आवेदन

इसी तरह अगर आप 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम अपने घर में लगवाते हैं तो उसके लिए ₹70 प्रति वाट की लागत से घटकर केवल ₹65 प्रति वाट हो जाती है। जबकि 5 KW सोलर सिस्टम के लिए उसकी कीमत ₹60 प्रति वाट हो जाती है और अगर 50 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो उसके लिए आपको टाटा सोलर सिस्टम की कीमत महज 48 रुपए प्रति वाट की ही दर पर पड़ती है। यही वजह है कि टाटा सोलर सिस्टम अन्य कंपनियों के सोलर सिस्टम के मुकाबले काफी किफायती होते हैं।

टाटा सोलर पैनल लगवाने पर होने वाला खर्च (Tata Solar Panel Price )

टाटा पावर सोलर कंपनी अपनी नई आधुनिक तकनीक पर काफी भरोसा करती है इसीलिए यह कम लागत में ज्यादा ऊर्जा उत्पादन क्षमता वाले सोलर पैनल बनाकर उन्हें काफी किफायती दामों में उपलब्ध कराती है। टाटा सोलर पैनल इसलिए भी किफायती होते हैं क्योंकि इनकी मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही की जाती है ।जिसकी वजह से इस पर ट्रांसपोर्टेशन का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता और यह हमें किफायती दर पर उपलब्ध हो जाते हैं।

अगर हम बात करें Tata Solar Panel Price की औसतम कीमत की तो यह केवल 28 रुपए प्रति वाट तक है। हालांकि उच्च क्षमता वाले पैनल्स के साथ-साथ इनके दामों में भी बढ़ोतरी होती है। 330 वॉट के लिए सोलर पैनल की कीमत मात्र ₹28 प्रति वॉट होती है जबकि 50 किलोवॉट तक के लिए इनकी कीमत ₹44 प्रति वॉट तक हो सकती है।

टाटा सोलर पैनल के लाभ एवं विशेषताएं ( Tata Solar Panel Price )

  • टाटा सोलर पैनल की विशेषताओं की बात करी जाए तो इसकी सबसे बड़ी विशेषता यही है कि यह भारत में मैन्युफैक्चर किए जाते हैं जिसकी वजह से उनकी लागत कम आती है और यह बहुत ही किफायती दामों पर हमें उपलब्ध हो जाते हैं।
  • टाटा सोलर पैनल्स की डिजाइनिंग ऐसी तैयार की जाती है ताकि वह हाई एफिशिएंसी दिखा सके।
  • टाटा सोलर पैनल्स खराब मौसम में भी बढ़िया काम करते हैं।
  • टाटा सोलर सेल्स पैनल को बनाने के लिए A ग्रेड के सोलर सेल्स इस्तेमाल किए जाते हैं।
  • इस A ग्रेड के सोलर सेल्स की वजह से उनकी गुणवत्ता और दक्षता बढ़ जाती है।
  • टाटा सोलर पैनल में 5 किलोवॉट तक की पावर सहन करने की क्षमता होती है।
  • सभी टाटा सोलर पैनल्स 10 साल की वारंटी के साथ आते हैं जबकि 25 साल तक 80% ऊर्जा उत्पादन क्षमता का दावा भी करते हैं।
  • टाटा सोलर पैनल्स काफी इको फ्रेंडली भी होते हैं।
  • टाटा सोलर पैनल्स की वजह से कोई भी पर्यावरण प्रदूषण नहीं होता है।
  • टाटा सोलर पैनल्स काफी हद तक कार्बन फुटप्रिंट को बचाए रखते हैं।
See also  Union Bank Personal Loan Online: अब यूनियन बैंक दे रहा सिर्फ 1 डॉक्यूमेंट पर 5 लाख तक का लोन, घर बैठे करें अप्लाई

FAQ’s अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

टाटा सोलर पैनल्स किस तरह के सोलर पैनल्स होते हैं?

ज्यादातर टाटा सोलर पैनल्स पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल्स ही होते हैं लेकिन आधुनिक तकनीक और उच्च गुणवत्ता वाले सोलर पैनल्स का इस्तेमाल करके उनकी दक्षता काफी हद तक बढ़ जाती है।

टाटा सोलर पैनल का औसत जीवनकाल कितना होता है?

टाटा सोलर पैनल का औसत जीवनकाल 25 से 30 साल तक होता है। यह सोलर कंपनी 25 साल तक 80% ऊर्जा उत्पादन क्षमता की वारंटी देती है।

भारत में सबसे बढ़िया सोलर पैनल ब्रांड कौन सा है?

टाटा पावर सोलर पैनल भारत में सोलर पैनल का सबसे बढ़िया भरोसेमंद नंबर वन ब्रांड माना जाता है जो उच्च गुणवत्ता वाले सोलर पैनल्स किफायती दामों में देता है।

क्या टाटा सोलर घर के लिए अच्छा होता है?

टाटा सोलर घरेलू आवासीय औद्योगिक आवश्यकताओं के लिए भारत का सबसे भरोसेमंद और सबसे बड़ा सौर निर्माता माना जाता है। टाटा सोलर भारत को एक अग्रणी टिकाऊ सौर ऊर्जा उत्पादक देश बनाने में मैं एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

कौन सा सोलर पैनल टाइप सबसे बेस्ट है?

सबसे बेस्ट सोलर पैनल टाइप है मोनोक्रिस्टलाइन है। यह वर्तमान में बाजारों में उपलब्ध अन्य सभी सोलर पैनल की तुलना में सबसे कुशल है जिसका अर्थ है कि आप अपनी छत की जगह का सबसे अच्छा उपयोग करेंगे।

PM Awas Yojana List 2024 : पीएम आवास योजना की लिस्ट हो गयी जारी, इस तरह से करे आवेदन

यहाँ हमें 5 स्टार की रेटिंग दें।
[Total: 3 Average: 4.3]

Leave a Comment