Bihar mukhymantri udyami yojana 2024,इस तरह से करे आवेदन, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज

Bihar mukhymantri udyami yojana 2024
यहाँ हमें 5 स्टार की रेटिंग दें।
[Total: 2 Average: 3]

Bihar mukhymantri udyami yojana 2024,इस तरह से करे आवेदन, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज: बिहार राज्य के सरकार द्वारा बिहार के नागरिको के लीये एक योजना शुरु की हे. जो बिहार के लोग अपना बिजनेस शुरु करना चाहते हे वो इस योजना का लाभ ले सकते हे. बिहार सरकार ने राज्य मे बिजनेस को बढाने के उद्देश्य से और बेरोजगारो को रोजगार देने के उद्देश्य से यह योजना शुरु की हे. इस पोस्ट मे हम आपको इस योजना के लीये क्या पात्रता हे, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया इसके बारे मे जानकारी देने वाले हे.

Bihar mukhymantri udyami yojana 2024 Overview

योजना का नाम Bihar mukhymantri udyami yojana 2024
राज्य बिहार
लाभार्थी बिहार राज्य के बेरोजगार नागरिक, महिला, अनुसूचित जाती और जनजाति के लोग
उद्देश्य बिजनेस को बढावा देना और बेरोजगारो को रोजगार देना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारीक वेबसाइट udyami.bihar.gov.in

Bihar mukhymantri udyami yojana 2024 के लिए पात्रता –

अगर आप बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लीये आवेदन करना चाहते हे तो आपके पास यह पात्रता होनी आवश्यक हे-

  • बिहार राज्य के मूळ स्थाई निवासी होना जरूरी हे
  • आवेदक की आयू 18 से 50 साल के बीच होना जरूरी हे.
  • युवा, अनुसूचित जाती और जनजाति के लोग, महिलाये इस योजना के लीये आवेदन कर सकती हे.
  • इस योजना के लीये आवेदक के पास 12 वी या अन्य कोई शैक्षणिक योग्यता होना आवश्यक हे.
See also  PM Samarth Yojana 2024: सरकार बेरोजगार को दे रही हैं मुफ्त ट्रेनिंग और ₹30,000 तक की नौकरी, यहाँ जानिए कैसे करे आवेदन?

Bihar mukhymantri udyami yojana 2024 के लीये आवश्यक दस्तावेज –

अगर आप बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024 के लीये आवेदन करना चाहते हे तो आपके पास यह दस्तावेज होना आवश्यक हे –

  • आधारकार्ड
  • पेनकार्ड
  • निवास प्रमाणपत्र
  • जाती प्रमाणपत्र
  • संघटन प्रमाणपत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र
  • बँक खाता पासबूक
  • रद्द किया हुआ चेक
  • हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

यह भी पढे-

रेलवे एनटीपीसी में 12 वीं पास के लिए निकली भर्ती, 10884 पदों के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी 

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024 के लीये ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

अगर आप बिहार उदयमी योजना के लीये आवेदन करना चाहते हे तो आपको यह स्टेप्स Follow करनी पडेगी –

  • बिहार उदयमी योजना के लीये आवेदन करने के लीये आपको सबसे पहले udyami.bihar.gov.in इस वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब आपके सामने होमपेज आयेगा. होमपेज पर आपको पंजीकरण यह विकल्प दिखेगा. उसपर आपको क्लिक करना हे.
  • अब लॉगिन विकल्प दिखेगा उसके उपर आपको क्लिक करना हे. अब आपके सामने पंजीकरण फॉर्म आ जाएगा. इसमे आपसे जो जानकारी पुछी जाएगी वह ठिक से भरनी हे और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने हे. अब सबमिट इस बटन पर क्लिक करना हे. इस तरह से आपकी आवेदन प्रक्रिया पुरी हो जाएगी.

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024 selection लिस्ट कैसे देखे ?-

  • बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की selection लिस्ट देखने के लीये आपको सबसे पहले udyami.bihar.gov.in इस वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब आपको नवीनतम गतीविधिया इस विकल्प पर क्लिक करना हे. अब आपको लिस्ट से संबंधित लिंक दीखाई देगी. इसके उपर आपको क्लिक करना हे. अब आपके सामने लिस्ट आ जाएगी. इसमे आप आपका नाम चेक कर सकते हे.
See also  Sanjay Gandhi Niradhar Yojana 2024: सरकार पीड़ित लोग, अनाथ बच्चों, विकलांग व्यक्तियों और कमजोर महिलाओं को दे रही हैं आर्थिक सहायता!

FAQ’s-

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना क्या हे ?

ANS- बिहार सरकार ने राज्य मे बिजनेस को बढाने के उद्देश्य से और बेरोजगारो को रोजगार देने के उद्देश्य से बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना शुरु की हे

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की आधिकारीक वेबसाइट कोनसी हे ?

ANS-बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की आधिकारीक वेबसाइट udyami.bihar.gov.in यह हे.

डायरेक्ट पंजीकरण की लिंक कौन सी है ?

आप यहाँ क्लिक करके डायरेक्ट पंजीकरण कर सकते हैं।

यहाँ हमें 5 स्टार की रेटिंग दें।
[Total: 2 Average: 3]

1 thought on “Bihar mukhymantri udyami yojana 2024,इस तरह से करे आवेदन, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज”

  1. Pingback: Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Online Apply मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, पात्र

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top