Free Laptop DBT Yojana 2024: GVPY लैपटॉप डीबीटी योजना में 12वीं पास छात्रों को मिल रहे ₹30000, आवेदन 28 अक्टूबर तक

यहाँ हमें 5 स्टार की रेटिंग दें।
[Total: 1 Average: 5]

Free Laptop DBT Yojana 2024: उच्च शिक्षा विभाग द्वारा (GVPY ) Godabarshi Vidhyarthi Protsahan Yojana के अंतर्गत 12वीं पास छात्रों को आगे की शिक्षा के लिए प्रोत्साहन करने के हेतु लैपटॉप वितरण योजना फ्री डीबीटी लैपटॉप योजना के ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं. शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई फ्री डीबीटी योजना में आवेदन करने के लिए 12वीं पास विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Free Laptop DBT के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं। फ्री लैपटॉप डीबीटी योजना की आधिकारिक अधिसूचना 27 अगस्त 2024 को जारी कर दी गई थी। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस योजना में लड़के और लड़कियां दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Free Laptop DBT Yojana 2024 इस योजना में आवेदन करने से पहले विद्यार्थी आर्टिकल में दी गई पात्रता आवश्यक चेक करें Free Laptop DBT Yojana 2024 में आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों के पास मौका 28 अक्टूबर 2024 तक का है।इसके बाद योग्यता और आर्थिक स्थिति के आधार पर( GVPY ) Godabarshi Vidhyarthi Protsahan Yojana Free Laptop DBT Yojana 2024-2025 की मेरिट लिस्ट आधिकारिक पोर्टल पर जारी कर दी जाएगी।

Free Laptop DBT Yojana 2024- Overview

Name Of Scheme
Godabarshi Vidhyarthi Protsahan Yojana (Free Laptop DBT Yojana 2024-2025)
Scheme Organization Council Of Higher Secondary Examination (CHSE)
Last Date 28 October 2024
Apply Mode Online
BenefitsFree Laptop DBT
State Odisha
Beneficiary12था Girls /Boys
Who Can Eligible12था Pass Student
CategorySarkari Scholarship

Table of Contents

Free Laptop DBT Yojana 2024 क्या हैं?

आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि उड़ीसा सरकार द्वारा 2013 में 12वीं पास करने वाले मेघावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन करने हेतु Free Laptop Distributed किए जाते हैं हर वर्ष एक निर्धारित समय अवधि पर Godabarshi Vidhyarthi Protsahan Yojana (Free Laptop DBT Yojana 2024-2025) आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। शुरू से लेकर अब तक इस योजना में काफी बदलाव किए गए हैं ताकि उसे और छात्र केंद्रित तेज और पारदर्शी बनाए जा सके।

वर्ष 2020-21 में किए गए बदलाव के अनुसार Free Laptop DBT Yojana 2024 के अंतर्गत छात्रों को लैपटॉप का लाभ प्रदान करने के स्थान पर (DBT) के माध्यम से छात्रों के बैंक खाते में सीधे ₹30000 की राशि DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है। ताकि विद्यार्थी अपनी पसंद का लेपटॉप खरीद सके वर्ष 2024 में इस योजना में और संशोधन किए गए हैं जिसके अंतर्गत अब जिले के स्थान पर Block/ULBS कोई कई मानकर किया जाएगा जिससे कि अधिक से अधिक स्टूडेंट को Free Laptop DBT Yojana 2024 का लाभ मिल सके।

Free Laptop DBT Yojana 2024 अंतिम तिथि

Godabarshi Vidhyarthi Protsahan Yojana (Free Laptop DBT Yojana 2024-2025) ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 27 अगस्त 2024 को जारी किया गया था जिसके तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 अगस्त 2024 से शुरू हो गई है, आवेदन करने के अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।

Free Laptop DBT Yojana 2024 लाभार्थी

वर्ष 2023 24 फ्री लैपटॉप डीवीडी योजना के अंतर्गत कुल 1500 विद्यार्थियों को लैपटॉप डीबीटी वितरण किया जाएगा, फ्री लैपटॉप डीबीटी वितरण विद्यार्थियों की Stream Wise और Category Wise किया जाएगा जिसका विवरण सब्जेक्ट के अनुसार और श्रेणी के अनुसार नीचे दिया गया है।

See also  Bihar Electric Vehicle Subsidy Yojana: सब्सिडी के तौर पर 15% राशि का अनुदान, आवदन प्रक्रिया

For General Student

विषयविद्यार्थी
आर्ट 3100
साइंस5000
कमर्शियल1500
वोकेशनल100
संस्कृत300
कल10000

For SC/ST Student

विषयविद्यार्थी
आर्ट 2300
साइंस2000
कमर्शियल500
वोकेशनल100
संस्कृत100
कुल 5000

विषय अनुसार सभी श्रेणी के विद्यार्थियों की संख्या इस प्रकार है:-

विषयविद्यार्थी
आर्ट 5400
साइंस7000
कमर्शियल2000
वोकेशनल200
संस्कृत400
कुल 15000

Free Laptop DBT Yojana 2024 के लाभ

  • फ्री लैपटॉप डीपीटी योजना के अंतर्गत मेघावी छात्रों को ₹30000 का डीबीटी वाउचर उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है।
  • इस योजना के अंतर्गत हर वर्ष 15000 छात्रों को फ्री लैपटॉप डीबीटी योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।
  • फ्री लैपटॉप डीबीटी योजना के अंतर्गत एक छात्र केवल एक बार लैपटॉप छात्रवृत्ति राशि का लाभ ले सकता है।
  • फ्री लैपटॉप डीबीटी योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि अगर आप किसी और स्कॉलरशिप योजना का लाभ ले रहे हैं तब भी आप Godabarshi Vidhyarthi Protsahan Yojana (Free Laptop DBT Yojana 2024-2025) लाभ ले सकते हैं।

Free Laptop DBT Yojana 2024 के लिए पात्रता

  • फ्री डीबीटी लैपटॉप योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी का उड़ीसा राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है.
  • फ्री डिप्टी लैपटॉप योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी (CHSE) द्वारा आयोजित कला /विज्ञान / वाणिज्य अथवा व्यवसायिक सरिता में माध्यमिक उच्चतर वार्षिक परीक्षा 12वीं या उपशास्त्रीय परीक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

Free Laptop DBT Yojana 2024 के आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • 10th की मार्कशीट
  • 12th की मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • कॉलेज प्रवेश पत्र
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर
  • बैंक खाता पासबुक
See also  MP Bijli Bill Mafi Yojna 2024: बिजली बिल उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, सरकार कर रही बिजली बिल माफ, जल्दी करें इस योजना में आवेदन

Free Laptop DBT Yojana 2024 के आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले उड़ीसा सरकारी स्कॉलरशिप पोर्टल Scholarship.portal.gov.in पर जाना होगा,
  • अब नए यूजर के हिसाब से पंजीकरण करने के लिए Registration Now पर क्लिक करें।
  • I Agree Box पर टाइप करके Proceed बटन पर क्लिक करें इसके बाद आधार नंबर दर्ज करके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
  • और इस प्रकार मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करते हुए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें।
  • वापस होम पेज पर आकर Apply Online पर क्लिक करें इसके बाद आधार नंबर पासवर्ड और कैप्चर कोड दर्ज करके लॉगिन करें।
  • इसके बाद विद्यार्थी प्रोत्साहन लैपटॉप डीपीटी योजना ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई आवश्यक पूरी जानकारी दर्ज करें।
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण के लिए जरूरी दस्तावेज और पहचान पत्र इत्यादि आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
  • पासपोर्ट आकार की नवीनतम फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • आपके द्वारा दर्ज की गई सभी जानकारी चेक करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आपका फ्री लैपटॉप डीबीटी योजना में आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

FAQ’s अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

फ्री डीबीटी योजना में आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है?

GVPY Free Laptop DBT Yojana 2024 के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन के अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2024 तक अपना आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ले।

निशुल्क लैपटॉप डीबीटी छात्रवृत्ति के लिए पात्रता एवं मानदंड क्या है?

GVPY Laptop DBT Distribution Yojana के लिए कोई भी स्थानीय निवासी जो उड़ीसा राज्य का हो 12वीं पास हो स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं।

फ्री लैपटॉप डीपीटी छात्रवृत्ति योजना के आवेदन फॉर्म कब से शुरू हो चुके हैं?

फ्री लैपटॉप डीबीटी छात्रवृत्ति योजना के आवेदन फार्म 29 अगस्त 2024 से शुरू हो चुके हैं।

फ्री लैपटॉप डीवीडी योजना के के तहत डीवीडी के माध्यम से कितनी राशि प्रदान की जाएगी?

फ्री लैपटॉप डीपीटी योजना के तहत डीपीटी के माध्यम से लैपटॉप खरीदने के लिए विद्यार्थियों को ₹30000 की राशि डीबीटी वाउचर के माध्यम से उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

फ्री लैपटॉप डीवीडी योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष कितने विद्यार्थियों को शामिल किया जाता है?

फ्री लैपटॉप डीवीडी योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष 15000 विद्यार्थियों को शामिल किया जाता है।

SSC GD Constable Bharti: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, 39481 बंपर पदों पर होगी भर्ती,10वीं पास के लिए शानदार अवसर

यहाँ हमें 5 स्टार की रेटिंग दें।
[Total: 1 Average: 5]

1 thought on “Free Laptop DBT Yojana 2024: GVPY लैपटॉप डीबीटी योजना में 12वीं पास छात्रों को मिल रहे ₹30000, आवेदन 28 अक्टूबर तक”

Leave a Comment